शनिवार, 28 मई 2022

हाथ-पांव की कायली, मुंह में मौंछें जायं hath panv ki kayali

 

हाथ-पांव की कायली, मुंह में मौंछें जायं

हाथ-पांव की कायली, मुंह में मौंछें जायं  hath panv ki kayali

 

एक आलसी आदमी था। उसका परिवार खाता- पीता संपन्न था। इसलिए वह काम पर भी कभी-कभी जाता था। जब भी जाता था, दो-चार घंटों से अधिक दुकान पर नहीं बैठता था। वह खाने-पीने में चुस्त था लेकिन अपनी देखभाल करने में बहुत आलसी था। कपड़े तो उसकी पत्नी और लड़के धो देते थे। लेकिन सिर के केस और दाढ़ी-मुंछों के रख-रखाव में बड़ा लापरवाह था।

वह सिर के बाल तो देर-सबेर बनवाता रहता था लेकिन दाढ़ी-मूंछें बनवाने के मामले में बहुत आलसी था। फिर भी दाढ़ी सिर के बालों के साथ बनवा लेता था लेकिन मूंछें कई महीनों बाद बनवाता था। वह भी घर के लोगों को बहुत कहना-सुनना पड़ता था तब।

एक दिन वह खाना खाकर घर से निकला। उसके यहां रिश्तेदार आए थे। वे बाहर ही चबूतरे पर बिछी चारपाई पर बैठे थे। घर तथा कुछ मोहल्ले के लोग भी बैठे थे। सब लोग उसका चेहरा ध्यान से देख रहे थे।  उसकी मूंछों में नीचे की ओर चावल का बहुत छोटा टुकड़ा लगा था। पीली दाल के भी छोटे दो-एक टुकडे चिपके हुए थे। दो-एक लोग उसकी मूंछों के हालात देखकर हंस रहे थे। उसके चाचा भी वहीं बैठे थे । वे उससे बोले, "घर के सब लोग इसको समझाकर हार गए । दुनिया में जाता है। नाई के पास तक जाने में इसके पैर टूटते हैं। दाढ़ी और सिर के बाल भी बड़ी मुश्किल से बनवाता है। फिर भगवान ने इसको हाथ दिए हैं। हाथ से मौंछें नहीं संवार सकता।'

वहीं उसके ताऊ भी बैठे हुए थे। उससे भी चुप नहीं रहा गया। उसने कहा, "भैया, असली बात है कि 'हाथ- पांव की कायली, मुंह में मौंछें जायं।' मोहल्ले का काका बोला, "ठीक कहते हो तुम । इसमें कुछ भी झूठ नहीं है।'"

Share this:

Related Posts
Disqus Comments